एनडीए और एनए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए, एनए 1 एग्जामिनेशन 2025 (UPSC NDA, NA Examination 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी की ओर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही 11 दिसंबर 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है।

आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता

नवल डिफेंस एकेडमी (NDA) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हो या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।

आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले एवं 1 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।