नई दिल्ली। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) आज, 08 नवंबर, 2024 को नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकाल गई भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, वे बिना समय गंवाए ऑफिशियल वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर आवेदन कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई दूसरा मौका कैंडिडेट्स को नहीं दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
एनएफएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, नॉन-एग्जीक्यूटिव के कुल 336 पदों पर भर्ती करने के लिए वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने 09 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई थी। अब एक महीने बाद यानी कि आज, 08 नवंबर, 2024 को इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद होने जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। करेक्शन विंडो आज से एक दिन बाद यानी कि 10 नवंबर, 2024 को ओपन की जाएगी, जो कि 11 तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। लास्ट डेट बीतने के बाद आवेदन पत्र में कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा