नई दिल्ली. ‘दसवीं’ फिल्म में अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने साथ काम किया था. निम्रत कौर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने पहले प्यार के बारे में बात की थी. निम्रत कौर की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत जानकारी तो नहीं है, लेकिन अभिषेक बच्चन के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने ‘स्कूल लव’ के बारे बात की थी और बताया कि उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की भी कोशिश की थी. एक्ट्रेस की बातों को सुनने के बाद जूनियर बी के मुंह से निकल गया ओह गॉड… क्या था वो किस्सा चलिए आपको बताते हैं.
स्कूल लव को भला कौन ही भूल सकता है. कुछ ऐसा ही निम्रत कौर के साथ भी हुआ. वो प्यार तो उन्हें नहीं मिला, लेकिन उस प्यार की यादों के उन्होंने समेट के रखा है. साल 2022 में ‘दसवीं’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान निम्रत अतीत का एक अनसुना किस्सा बताया था.
मैं ज्यादा कुछ नहीं…
दरअसल, सिद्धार्थ कनन के शो में निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन साथ में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सिद्धार्थ कनन ने रोमांस के बारे में पूछा था. उन्होंने ‘स्कूल लव’ के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने जवाब देने से पहले झिझकते हुए कहा, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि वो लड़का अब शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. अगर मैं कहूंगी तो ये सही नहीं होगा.’
स्कूल के पढ़ाकू लड़के को चाहती थीं निम्रत
उन्होंने इस बातचीत में उस लड़के का नाम तो नहीं बताया और पहचान छिपाते हुए कहा, ‘वो बहुत पढ़ाकू था. थोड़ा शर्मिला था. बहुत प्यारा था, लेकिन थोड़ा बुरा लड़का भी था. वो केमिस्ट्री वर्क में मेरी मदद करता था.’ ये सुनते ही अभिषेक बच्चन ने तुरंत अंदाजा लगाया और चुटकी लेते हुए कहा, ‘वो आपके टीचर थे?’