नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक और स्क्रीन राइटर नितेश तिवारी अपने काम की बदौलत बॉलीवुड में अलग पहचान कायम कर चुके हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म रामायण की खूब चर्चा चल रही है। यह मूवी स्टार कास्ट के कारण लगातार सुर्खियों में हैं। रणबीर कपूर फिल्म में राम का लीड रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं, एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। अब लक्ष्मण का रोल निभाने वाले अभिनेता से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म के लिए राम और लक्ष्मण के किरदार की कास्टिंग पहले ही कर ली थीं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कुछ बड़े स्टार्स अभिनय का कमाल दिखाते नजर आएंगे। इस बीच, फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम भी फाइनल हो चुका है। एक्टर ने खुद एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मूवी में अपने रोल का खुलासा किया है।
रणबीर के साथ नजर आएंगे रवि दुबे
सरगुन मेहता के पति और बेहतरीन एक्टर रवि दुबे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता ओटीटी पर पॉपुलर सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अब उन्होंने खुद पुष्टि की है कि वह रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। कनेक्ट सिने को दिए इंटरव्यू में रवि दुबे ने अपकमिंग फिल्म रामायण में अपने रोल को लेकर खुलकर बात की है। जिससे फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका और स्टोरी से जुड़ा बड़ा हिंट मिल गया है।