नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, कुल 20 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/NoticeBoardArchive पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एनटीए की ओर से जारी सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि यंग प्रोफेशनल के पदों पर निकली गई यह भर्ती पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर है। इसलिए कैंडिडेट्स को इस आधार पर ही सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/ एमटेक/ एमएससी इन कंप्यूटर साइंस/ एमसीए/ एमबीए / एलएलबी /एलएलएम न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ-साथ दो साल का कार्यनुभव भी मांगा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।