पलक तिवारी ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग रिश्ते का बताया सच

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ जोड़ा जाता रहा है। पिछले काफी समय से उनके अफेयर की खबरें हैं। पलक और इब्राहिम को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। पलक ने हाल ही सिद्धार्थ कनन के शो में पटौदी खानदान के वारिस यानी इब्राहिम के साथ अपने अफेयर की खबरों पर बात की।

Palak Tiwari ने Ibrahim Ali Khan संग अपने रिश्ते का सच बताते हुए कहा, ‘मैं और इब्राहिम सिर्फ पब्लिक और सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं। हम दोनों टच में नहीं रहते और इब्राहिम मुझे मैसेज भी नहीं करता है।’

पलक बोलीं- इब्राहिम का साथ पसंद
पलक तिवारी ने आगे कहा कि उनका नाम सात लड़कों के साथ जुड़ा। मीडिया के मुताबिक, वह उन सभी को डेट कर रही थीं। पर ऐसा कुछ नहीं था। पलक ने फिर कहा कि इब्राहिम अली खान उनके दोस्त हैं। उन्हें उनकी कंपनी अच्छी लगती है। साथ पसंद है।

‘हमारे बीच रिश्ते जैसी बात नहीं’
पलक बोलीं, ‘एक इंसान के तौर पर इब्राहिम मुझे पसंद हैं। हमारे बीच रिश्ते जैसी कोई बात नहीं। वह अपने काम में काफी अच्छे हैं और जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं।’

कुछ दिन पहले अबू जानी और संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में जब इब्राहिम पहुंचे, तो पलक भी उनसे मिलने गई थीं। इब्राहिम ने पलक तिवारी को गले लगा लिया था। यही नहीं, इब्राहिम ने पलक को तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा से भी मिलवाया था।