नई दिल्ली। पीजीसीआईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 06 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से आज इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पीजीसीआईएल की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 47 ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 21 पद अनारक्षित श्रेणी, ईडब्लूएस के लिए 04, ओबीसी एनसीएल 12, और एससी कैटेगिरी में 3 पद आरक्षित किए गए हैं। एसटी श्रेणी में 3 पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा और फीस सहित अन्य की जानकारी नीचे दी जा रही है।