नई दिल्ली। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल (Company Secretary Professional) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 जनवरी 2025 तय की गई है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग ली के लिए अभ्यर्थी का भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 29 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए 16 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाना है।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में ओपनिंग में जाना होगा।
अब आपको भर्ती से संबंधित Click here to register/ login and apply लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।