नई दिल्ली। PM Modi rozgar mela प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला के तहत नवनियुक्त 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं के स्किल को निखारने की जरूरत है।
शिक्षा व्यवस्था पर अहम जिम्मा
पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं की क्षमता को निखारना जरूरी है। यह जिम्मेदारी देश की शिक्षा व्यवस्था पर है, यही वजह है कि दशकों से देश को नए भारत के निर्माण के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस हो रही थी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आगे बढ़ेगा देश
पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब देश उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। पहले कई तरह की पाबंदियों के चलते शिक्षा व्यवस्था अक्सर छात्रों पर बोझ बन जाती थी, लेकिन अब यह उन्हें नए विकल्प दे रही है।