नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे। यह 43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत यात्रा होगी। पीएम कुवैत के आमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।
अभी तीन महीने पहले ही न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की थी, जबकि उसके पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच भी द्विपक्षीय बैठक हुई थी।
कुवैत के विदेश मंत्री आए थे भारत
उसके बाद कुवैत के विदेश मंत्री अबदुल्लाह अली अल-याहया ने दिसंबर के पहले हफ्ते में ही नई दिल्ली की यात्रा की थी। इस दौरे से यह संदेश देने की कोशिश है कि भारत ऊर्जा संसाधनों का अकूत भंडार रखने वाले इस देश के साथ अपने संबंधों को लेकर कितना गंभीर है।