नई दिल्ली। पोको ने भारत में अपनी M और C सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। POCO C75 की पहली सेल 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर लाइव होने वाली है। अगर आप पोको के इस नए फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इसकी एक खामी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। 4GB+64GB स्टोरेज के साथ आए फोन की कीमत 7,999 रुपये है। 349 रुपये या उससे अधिक के 5G प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले जियो ग्राहकों को 3 महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
छिपी है ये कमी
पोको सी75 5G में NSA (नॉन स्टैंडअलोन) सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें केवल SA (स्टैंडअलोन) सपोर्ट है। इस फोन में यूजर्स केवल जियो का 5G सिम ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें एयरटेल का 5G सिम नहीं यूज किया जा सकेगा। समझने वाली बात है कि देश में दो तरह के 5G नेटवर्क मौजूद हैं। पहला SA (स्टैंडअलोन) और दूसरा NSA (नॉन-स्टैंडअलोन)। जियो के पास स्टैंडअलोन नेटवर्क है, तो जियो यूजर्स को इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।