बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को कश्मीर से कोलकाता तक लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। रैली निकाली और पुतले फूंके। बंगाल में कोलकाता समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शन में लोगों ने बांग्लादेशी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया और ढाकाई जामदानी साड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

श्रीनगर में हिंदुओं ने किया प्रदर्शन

चेतावनी दी कि अगर तिरंगे का अपमान और हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे। जम्मू-कश्मीर में जम्मू समेत कठुआ, राजौरी, पुंछ और डोडा जिले में विभिन्न स्थानों पर तख्तियां लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। श्रीनगर में रहे रहे अल्पसंख्यक कश्मीरी हिंदू, सिख और क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने अनीता चांदपुरी के नेतृत्व में राजभवन के पास प्रदर्शन किया।