‘पुष्पा- द रूल’ के ट्रेलर लॉन्च पर मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा- द रूल का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके लिए पटना का गांधी मैदान में एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट भी मेकर्स की तरफ से प्लान किया गया। जिसमें भारी तादाद में जनता शामिल हुई है।

खबर है कि अपने फेवरेट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और गांधी मैदान में अफरा-तफरी मच गई है। जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस की तरफ से लाठी चार्ज किया गया। आइए मामले के विस्तार से जानते हैं।

अल्लू अर्जन के फैंस पर बरसीं लाठियां
17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में लोग पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer) लॉन्च इवेंट में शामिल होने के एक लिए एक साथ आए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के आधार पर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि लोगों की ये भारी भीड़ कितनी अधिक थी।