राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए जल्द कर लें अप्लाई

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे युवा जिनके पास किसी भी प्रकार की डिग्री/ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट नहीं है उनके पास बेहतरीन मौका है। स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी के 23820 पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में अभी तक किसी कारणवश आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस तरीके से भरें फॉर्म

इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र की सहायता से फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी खुद भी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर सीधे फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको पहले वेबसाइट पर जाना है।
होम पेज पर SAFAI KARAMCHARI RECRUITMENT 2024 के सामने दिए गए Apply Now लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।