नई दिल्ली। निदेशालय आयुर्वेद विभाग, राजस्थान अजमेर की ओर से कंपाउंडर/ नर्स जूनियर ग्रेड के पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गई गई है। एप्लीकेशन प्रॉसेस, पात्रता, फीस सहित अन्य डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद या तीन/ चार वर्षीय नर्सिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 तय की गई है।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।