नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चाइना में रियलमी का फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम के एकदम लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लेकर आई है। इसमें 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली जंबो बैटरी और 16 जीबी तक रैम जैसी खूबियां ऑफर की गई हैं।
इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिली हुई है। फोन को 26 नवंबर को भारत में लाया जा रहा है। जिसकी लॉन्च डेट कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है। लेटेस्ट फोन में क्या खूबियां दी गई हैं और किस कीमत पर इसको लाया गया है। यहां सब बताने वाले हैं।