नई दिल्ली। अगर आप सस्ते में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक अच्छी के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील रियलमी एक स्मार्टफोन पर अमेजन पर मिल रही है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फोन को 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। रियलमी का ये फोन फास्ट प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
दरअसल हम यहां आपको Realme NARZO 70 Turbo 5G पर मिल रही है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी अमेजन पर 16,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, ग्राहकों को अमेजन की ओर से 2,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 14,998 रुपये हो जाएगी। ग्राहकों को यहां बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक 500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं।