Realme का नया फोन आज लॉन्च होगा

नई दिल्ली। Realme 18 दिसंबर यानी आज भारत में अपना लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme 14x 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। यानी एक किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। साथ ही इस फोन में कंपनी के दावे के मुताबिक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। ये फोन IP69 रेटिंग और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आएगा। यही सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स होंगे। आइए जानते हैं इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर बाकी डिटेल।

Realme 14x 5G को आज यानी 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और ये लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स- क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में फोन को खरीद पाएंगे।