नई दिल्ली। nubia RedMagic 10 Pro सीरीज के स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गए हैं। इन गेमिंग स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में उतारा किया जाएगा । नूबिया के गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Extreme Edition प्रोसेसर के साथ पेश किए गए हैं। नूबिया ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ इन्हें भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यहां हम आपको RedMagic सीरीज के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
डिस्प्ले: नूबिया RedMagic 10 Pro सीरीज के स्मार्टफोन में 6.85-इंच का 1.5K BOE Q9+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्योलूशन 2688×1216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 960Hz है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है, जो DC डिमिंग फीचर के साथ आता है।
प्रोसेसर और मैमोरी: रेडमैजिक 10 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 830 GPU का सपोर्ट दिया गया है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 24GB LPDDR5X RAM तक और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।