Xiaomi के इस फोन में नहीं चलेगा एयरटेल 5G

नई दिल्ली। शाओमी ने हाल ही में किफायती सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कि Redmi A4 5G है। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। अगर आप इस नए-नवेले फोन को खरीदने के मूड में है, तो आपको ठहर जाना चाहिए, क्योंकि इस फोन के बारे में कहा गया है कि यह सिर्फ जियो 5G को ही सपोर्ट करेगा।

इसमें यूजर्स एयरटेल की 5G सिम यूज नहीं कर पाएंगे। यह परेशानी कई यूजर्स के लिए मुसीबत बन सकती है। लेटेस्ट फोन में एयरटेल का सिम न चलने के पीछे की वजह क्या है। आइए जानते हैं।

शाओमी यूजर्स के लिए मुसीबत
Redmi A4 5G की सेल 27 सितंबर से लाइव होने वाली है। ऐसे में जो लोग इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि इसमें वह केवल जियो की सिम ही इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में एयरटेल की सिम न चल पाना कई यूजर्स के लिए मुसीबत बन सकती है। दरअसल, रेडमी ने इस फोन के प्रोडक्ट पेज पर बताया है कि डिवाइस केवल SA (स्टैंडअलोन) 5G नेटवर्क का ही सपोर्ट करता है। इसमें 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) का सपोर्ट नहीं है।