राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद

नई दिल्ली। एग्रीकल्चर फील्ड में जॉब ढूंढ रहे राजस्थान के युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरपीएससी की ओर से इस संबंध आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, कुल 52 एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 29 नवंबर, 2024 को शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को 13 दिसंबर, 2024 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।