नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने यह नियुक्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:// rpsc. rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 2129 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां 8 विषयों के लिए की जाएगी। इनमें, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान पंजाबी और उर्दू विषय शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 24 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।