राजस्थान में सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए बड़ी संख्या में भर्ती

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके लिए पात्रता रखते हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 तय की गई है।

पात्रता एवं मापदंड

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और इसके साथ ही NET / SLET / SET अथवा PHd उत्तीर्ण किया हो। शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।