रुबीना से युविका तक, टीवी जगत के इन सेलेब्स के बच्चे सेलिब्रेट कर रहे पहला चिल्ड्रन्स डे

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस या चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है. ये दिन भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है, के सम्मान में मनाया जाता है. दरअसल चाचा नेहरू को बच्चों से गहरा लगाव था और इसीलिए यह दिन बच्चों को डेडिकेटेज हैं. इस साल, टेलीविजन के कई सेलिब्रिटी जोड़े पहली बार अपने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन जोड़ों पर जिनके नन्हे-मुन्नों को पहली बार इस खास दिन का एक्सपीरियंस होगा.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला यूं तो पिछले साल पेरेंट्स बने था, लेकिन इस साल का उनकी ट्विंस बेटियां पहला चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं. दरअसल सेलेब जोड़ी ने 27 नवंबर, 2023 को अपनी जुड़वां बेटियों का वेलकम किया था.

बता दें कि रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शादी की थी और शादी के पांच साल बाद अब ये दो प्यारी सी बेटियों के पेरेंट्स हैं. इनकी लाडलियों का नाम एधा और जीवा रखा है. रुबीना दिलैक और अभिनव अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही प्रिंसेस की झलक शेयर करते रहते हैं.