नई दिल्ली। स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अब बढ़ाई गई तिथि 20 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। इस लिंक का उपयोग करके आप डायरेक्ट ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अभ्यर्थी के पास सफाई का एक वर्ष कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।