एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच वह रियिलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं. अब इस मामले में सलमान खान ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. ‘बिग बॉस 18’ से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस वक्त वह किस दौर से गुजर रहे हैं.
‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान पहली बार यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि अभी उनकी लाइफ में क्या कुछ चल रहा है. सलमान खान ने शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान बाहर निकलने से पहले गुस्से में कहा, ‘यार, कसम खुदा की, मैं अपनी जिंदगी में किस दौर से गुजर रहा हूं और मुझे इसे संभालना है.’ शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज की मेरी ये फीलिंग है कि मुझे यहां आना ही नहीं चाहिए था, लेकिन ये एक कमिटमेंट है, इसलिए मैं यहां आया हूं.’
बाबा सिद्दीकी की हत्या से दुखी हैं सलमान खान
हाल ही में इंडिया टुडे को सोर्स ने बताया कि सलमान खान अपने करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद बहुत ज्यादा दुखी और दर्द में हैं. मालूम हो कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
60 सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी में की शूटिंग
सलमान खान ने 18 अक्टूबर को शाम 7 बजे के करीब ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक, जब सलमान खान एपिसोड के लिए शूटिंग कर रहे थे, तब सेट पर 60 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे और उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. बिना आधार कार्ड की जांच के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में एंट्री की अनुमति नहीं है.
ईद पर आएगी सलमान खान की ‘सिकंदर’
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इस साल ईद के मौके पर भाईजान ने अपनी फिल्म का ऐलान किया था. इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी. यह फिल्म अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘सिकंदर’ का डायरेक्शन एआर मुरुगदास कर रहे हैं.