नई दिल्ली। सैमसंग अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज के साथ-साथ मिड रेंज सेगमेंट में Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी के ये स्मार्टफोन Galaxy A36 और Galaxy A56 के नाम से एंट्री लेंगे। उम्मीद है कि सैमसंग इन दोनों स्मार्टफोन को 2025 के पहले क्वार्टर में रिलीज कर सकता है। कंपनी के शेड्यूल को देखें तो पिछले साल कंपनी ने Galaxy A35 और Galaxy A 55 स्मार्टफोन को मार्च महीने में लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने कुछ दिनों पहले Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
GalaxyClub ने सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A36 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कैमरा स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। हालांकि, अभी सैमसंग ने इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है।
Galaxy A36 की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A36 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसके रियर कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यही कैमरा सेंसर हमने मौजूदा Galaxy A35 स्मार्टफोन में देखा था। इसके साथ ही Samsung के अपकमिंग Galaxy A36 स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इससे पहले पिछले जेनरेशन मॉडल में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पहली नजर में देखने पर लगता है कि सैमसंग ने कैमरा सेंसर डाउनग्रेड किया है। लेकिन, यह सेंसर पिछले साल के 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के मुकाबले इंप्रूवमेंट्स के साथ आएगा।