Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition स्मार्टफोन 200MP कैमरा सेंसर के साथ हुआ लॉन्च

दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले पतला और हल्का है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसके कुछ फीचर्स के साथ-साथ कैमरा सिस्टम और डिस्प्ले में भी बदलाव किए हैं। कंपनी ने फिलहाल इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेशल एडिशन को सिर्फ दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। यहां हम आपको इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी देर रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition को दक्षिण कोरिया में KRW 2,789,600 (करीब 1,70,000 रुपये) में लॉन्च किया है। इस फोन को फिलहाल सिंगल वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन को ब्लैक शेडो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।