ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी बैंक नौकरी का सुनहरा अवसर

नई दिल्ली। एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती की तैयारियों में लगे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से इस बार 13 हजार से भी अधिक क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 तक जारी रहने वाली है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और स्नातक उत्तीर्ण हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

भर्ती में शामिल होने के लिए केवल स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी

एसबीआई क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

इस तरीके से भरें फॉर्म
एसबीआई क्लर्क भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद करियर में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।