निक जोनस को धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, लाइव शो में दिखा डर

12 अक्टूबर 2024 को हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सिनेमा जगत में डर का माहौल छाया हुआ है. उनकी मौत के बाद सलमान खान की भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. दरअसल, जिन शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी को गोली मारी वे सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. इसी वजह से एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है. सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे पर रेड लेजर लाइट नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि सलमान खान के बाद शार्प शूटर के निशाने पर निक जोनस हैं. वायरल वीडियो में हम सिंगर को स्टेज छोड़कर तेजी से भागते हुए देख सकते हैं.

क्या निक जोनस की जान खतरे में है?
हॉलीवुड सिंगर निक जोनस के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें निक जोनस के सिर पर एक लेजर प्वाइंट होते नजर आते है, जिसे देखकर निक जोनस घबराते हुए तेजी से भागते हैं. इस दौरान वह काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं और शो को रोकने का इशारा कर रहे हैं. इसके बाद इसकी खबर सींग अपनी सिक्योरिटी टीम को भी देते हैं. इस वीडियो के सामन आते ही यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट किया कि, ‘शुक्र है कि वह ठीक हैं.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘लॉरेंस ने हर जगह डर का माहौल बना रखा है.’

प्राग में लाइव कर रहे थे जोनस ब्रदर्स
निक जोनस अपने दोनों भाइयों केविन जोनस और जो जोनस के साथ मंगलवार को प्राग में अपना स्टेज शो कर रहे थे. इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटी और वह बीच में ही लाइव शो छोड़कर भागते दिखे. हालांकि, अब तक सिंगर और उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन सामन नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *