क्या Shanaya Kapoor बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान-अनन्या पांडे से हैं इनसिक्योर?

ऐसा माना जाता है कि स्टार किड्स के लिए फिल्मों में डेब्यू करना आसान होता है। हालांकि हर बार ऐसा संभव नहीं होता है। अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के डेब्यू में समय लग रहा है। शनाया साल 2022 में करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन कोरोना के बाद फिल्म इंडस्ट्री काफी बदलावों से गुजर रही थी, इसलिए वह फिल्म नहीं बन पाई।

सुहाना-अनन्या से जलती हैं शनाया?

फिर महीप उसी साल टाइप-1 डायबिटीज की वजह से आइसीयू में एडमिट हुई थीं। शनाया की बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और सुहाना खान फिल्मों में काम शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में शनाया के भीतर क्या कोई असुरक्षा की भावना थी? इस पर महीप कहती हैं, “माता-पिता होने के नाते हम कोशिश करते हैं कि बच्चों को दुनिया की हर चीज से बचाकर रखें, लेकिन हमने जीवन की कठिनाइयों को लेकर बहुत ही ईमानदारी से उनसे बात की है।”

बुरे फेज से मेच्योर हुईं शनाया
महीप कपूर ने आगे बताया, “जो भी सवाल उन्होंने पूछे, उसका मैंने सीधा जवाब दिया है। मैंने शनाया को भी समझाया था कि हर कोई ऐसे दौर से गुजरता है। जीवन कठिन होता है, इसलिए उन्हें मजबूत बनना होगा। यह महसूस कराया कि जो भी जीवन में हुआ है, यहां से हमें परिवार के साथ केवल आगे ही बढ़ना है। मेरे आइसीयू में होने के दौरान शनाया बेहद मेच्योर भी हुईं। परिवार के लिए कठिन समय था।”