अनुच्छेद 370 को लेकर क्या इंडिया गठबंधन में है मतभेद? उद्धव गुट के नेता ने कह दी बड़ी बात

अनुच्छेद 370 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान पर शिवसेना-यूबीटी के नेता अनिल परब (Anil Parab) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से मांग रही है कि अनुच्छेद 370 खत्म होना चाहिए लेकिन क्या वाकई अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरी लोगों को अपेक्षित लाभ मिला? देखना होगा. हम इस पर बाद में चर्चा करेंगे. हमारा स्टैंड अब भी वही है, हमारा स्टैंड यही है कि अनुच्छेद 370 खत्म होना चाहिए.

अनिल परब ने कहा, ”अगर अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है तो ये काम इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियां भी कर रही हैं. इंडिया गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बना है इसलिए हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं.”

पीएम मोदी के इस बयान पर अनिल परब की आई प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस 370 को लाने की बात कर रही है जिसे अब दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती. उन्होंने कहा कि कश्मीर में कांग्रेस कुछ नहीं कर पाएगी क्योंकि वहां केवल भीमराव अंबेडकर का संविधान चलेगा.

उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने ‘वोट जिहाद’ और अनुच्छेद 370 को लेकर कहा, ”हार के डर से बौखलाए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इधर-उधर की बात करते हैं जिसका ना कोई सर है ना कोई पैर. महाराष्ट्र में आए हैं तो महाराष्ट्र की बात कीजिए. अनुच्छेद 370 और वोट जिहाद की बात मत कीजिए.”

महाराष्ट्र के मुद्दे पर बात करें पीएम मोदी- कांग्रेस

अतुल लोंढे ने कहा, ”महाराष्ट्र में किसानों की बढ़ती आत्महत्या, बेरोजगारी, असंवैधानिक तरीके से बनाई गई सरकार, पेपर लीक, छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान पर बात कीजिए. आप सिर्फ हिन्दू मुस्लिम करते है. धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं. संविधान सभी को वोट देने का अधिकार देता है, मतदाता जाति,धर्म संप्रदाय और भाषा से ऊपर होता है.”