नई दिल्ली। बीते साल टाइगर 3 फिल्म के बाद से सलमान खान (Salman Khan) बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। उनकी अगली फिल्म सिकंदर (Sikandar) का एलान इस साल के बीच में किया गया है। जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक ए आर मुर्गदास हैं।
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर भाईजान के साथ रोमांस लड़ाती हुईं नजर आएंगी। इस बीच सिकंदर के टीजर को लेकर लेटेस्ट अपडेट (Sikandar Teaser) सामने आ रहा है, जिसे जानकर सलमान के फैंस के चेहरे खिल जाएंगे। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर
जिस दिन से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई है। तब से लेकर अब तक इस मूवी को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आए दिन सिकंदर को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है, जिसकी वजह से सलमान का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। अब सिकंदर के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।