नई दिल्ली। किफायती कीमत में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना एक बड़ी चुनौती है। अगर आप अपने लिए 8 हजार रुपये से भी कम में 6000 mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियों वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम यहां एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं।
जिसे Flipkart से बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन में कम कीमत में ही अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं, इस सस्ते फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और फोन पर क्या ऑफर मिल रहे हैं। सारी डिटेल यहां बताने वाले हैं।
8000 से भी कम है कीमत
जिस स्मार्टफोन के बारे में हम बात कर रहे हैं वह Infinix Smart 8 Plus है, जिसे कंपनी सबसे कम दाम में 6000 mAh बैटरी के साथ ऑफर करती है। फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर केवल 7,799 रुपये है।