प्रयागराज में PCS व RO/ARO परीक्षा को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

प्रयागराज। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की खबर सामने आई है।एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ-2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन कराने का निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र इसी निर्णय का विरोध कर रहे हैं। सोमवार की सुबह सैकड़ों प्रतियोगी आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वह दो के बजाय परीक्षा एक दिन कराने की मांग कर रहे हैं।