‘मुझे भारत में रहना है, सरकार की शुक्रगुजार रहूंगी’ Taslima Nasreen ने मांगी अमित शाह से मदद

नई दिल्ली। बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है। उन्होंने अमित शाह से अपने X हैंडल के जरिए मदद करने की अपील की है। उन्होंने X पर लिखा कि उनका भारतीय रेजिडेंस परमिट जुलाई में एक्सपायर हो गया है और गृह-मंत्रालय उसे रिन्यू नहीं कर रहा है।

‘गृह मंत्रालय ने मेरा निवास परमिट आगे नहीं बढ़ाया’
उन्होंने पोस्ट में लिखा,”प्रिय अमित शाह जी नमस्कार। मैं भारत में रहता हूं क्योंकि मुझे इस महान देश से प्यार है। पिछले 20 सालों से यह मेरा दूसरा घर रहा है, लेकिन गृह मंत्रालय ने जुलाई 22 से मेरे निवास परमिट को आगे नहीं बढ़ाया है। मैं बहुत चिंतित हूं। अगर आप मुझे रहने देंगे तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगी।”