Thama एक्टर Ayushmann Khurrana फिल्मों में बरतते हैं ये सावधानी

कलाकार अपने दर्शकों को सबसे अहम मानते हैं, इसलिए उनका ध्यान रखना उनके लिए बहुत मायने रखता है। अभिनेता आयुष्मान खुराना केवल अपनी फिल्मों के विषयों के साथ ही नहीं, बल्कि अपने गानों के शब्दों के साथ भी बहुत सतर्क रहते हैं। इसकी वजह वह अपने दर्शकों को मानते हैं।

शब्दों का रखते हैं खास ध्यान

आयुष्मान खुराना कहते हैं, ‘मेरे प्रशंसकों में बच्चों की संख्या भी काफी है। शब्दों का चयन मेरे लिए काफी मायने रखता है। फिल्म का विषय जो भी हो, लेकिन उस विषय पर बात करने का एक शालीन तरीका होता है। आपके दर्शकों पर काफी कुछ निर्भर करता है कि किस उम्र के दर्शक आपकी फिल्म को देख रहे हैं। मैं अपनी कविताएं और गाने पंजाबी व हिंदी में लिखता हूं।