नई दिल्ली। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 4 जनवरी 2025 तय की गई है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
जिन अभ्यर्थियों से फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाएगी वे 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी बीच करेक्शन कर सकेंगे।
किन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के माध्यम से नायब तहसीलदार, उप कारापाल, आबकारी निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खांडसारी निरीक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसलिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Notifications पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination-2024 के आगे क्लिक हियर लिंक पर जाएं।
इसके बाद स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन एवं पर्सनल डिटेल भरें।
स्टेप 2 में एजुकेशनल एवं अन्य डिटेल भरें।
स्टेप 3 में फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
स्टेप 4 में निर्धारित शुल्क जमा करें।
अंत में स्टेप 5 में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।