उर्फी जावेद का नया कारनामा, वन शोल्डर ड्रेस में दिखीं सिजलिंग

उर्फी जावेद का फैशन गेम सरप्राइज के साथ चलता है. उनके लुक्स में क्रिएटिविटी साफ देखने को मिलती है. हाल ही में एक इवेंट में उर्फी जावेद को ब्लू कलर की ड्रेस में देखा गया.

इवेंट में हर तरफ उर्फी जावेद के ही लुक की चर्चा हो रही है. वो ब्लू कलर की वन शोल्डर ड्रेस में सिजलिंग दिखीं.

उन्होंने अपने लुक को लाउड लिपस्टिक और स्टड ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. इसी के साथ उन्होंने हेयरडू को फेक नेल्स के साथ कंप्लीट किया.

उर्फी जावेद ने अपने लुक्स से जाह्नवी कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसी स्टार्स को टक्कर दी. मलाइका लाइट ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आईं.

वहीं जाह्नवी कपूर ग्रे कलर की ड्रेस में स्टनिंग लगीं. जाह्नवी ने अपने लुक को ओपन हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया था.

एक्ट्रेस मधुरिमा तुली को भी यहां देखा गया. वो वन स्ट्रेप ड्रेस में कहर ढा रही थीं.