नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो 25 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर भर्ती की तैयारियों में लगे हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
स्टेनोग्राफर पदों के लिए योग्यता
UP Stenographer Vacancy 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से ने 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। अभ्यथी की 25 वर्ड प्रति मिनट (हिंदी) टाइपिंग स्पीड और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।