चीन पर भारी टैरिफ लगाने की तैयारी में अमेरिका, भारत के लिए बड़ा मौका

नई दिल्ली। एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार (व्यापार युद्ध) छिड़ने के प्रबल आसार दिख रहे हैं। ट्रंप ने यह साफ कर दिया है घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिए वह अमेरिका में होने वाले सभी आयात पर 10-20 प्रतिशत का शुल्क तो चीन से होने वाले आयात पर 60 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे।

व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका के बाजार में भारतीय वस्तुओं के निर्यात को बढ़ाने का बड़ा मौका होगा और इससे भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग को बड़ा बूस्ट मिलेगा। चीन में निर्माण करने वाली अमेरिका, ताइवान, जापान व कोरिया जैसे देशों की कंपनियों के लिए अमेरिका में निर्यात करना काफी महंगा हो जाएगा। ये कंपनियां चीन की जगह किसी अन्य देश में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शिफ्ट कर सकती है और भारत उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।