नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) और भी दिलचस्प होने वाला है। टाइम गॉड (Time God) टाइटल वाला मामला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। प्रतियोगी इस खिताब के लिए लड़ते नजर आएंगे। मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है।
नए प्रोमो में कंटेस्टेंट से घर में बने नए बॉन्ड को लेकर बात की जाएगी। प्रोमो में ईशा सिंह और दिग्विजय राठी घर में करण वीर मेहरा के संबंधों पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। विवियन फिर करण वीर मेहरा को पूल में फेंकने का फैसला करता हैं, जिससे वह टाइम गॉड की दौड़ से बाहर हो जाता हैं।
विवियन ने जीती रेस
प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की घोषणा से होती है, “आज वो दावेदार टाइम गॉड बनेगा, जो दम रखता है घर के रिश्तों को लेकर राय देने की।” इसके बाद घरवाले दौड़ते हुए और दूसरे छोर तक पहुंचने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। विवियन फिनिश लाइन तक पहुंचता है सबसे पहले। इस प्रकार दौड़ में जीतने की वजह से उन्हें स्पेशल पॉवर मिलती है।