नई दिल्ली। वीवो इन दिनों वीवो वी40 सक्सेसर के तौर पर Vivo V50 सीरीज पर काम कर रहा है। इस सीरीज को लेकर लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। हाल ही में चाइना सर्टिफिकेशन पर Vivo S20 को स्पॉट किया गया है, जिसे बाद में V ब्रांडिंग के तहत भारत में भी पेश किया जा सकता है। इस फोन को सर्टिफिकेशन पर V2429A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही यहां कुछ खूबियों की डिटेल भी पता चल गई है।
इसमें ज्यादातर खूबियां वही दी जाएंगी, जो पिछले वीवो वी40 में दी जाती हैं। हालांकि कैमरा और डिजाइन के मामले में थोड़े अपग्रे़ड शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। जो कि इस साल मई में लॉन्च किए गए Vivo S19 से अपग्रेड है। इसमें 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया था।
वीवो एस20 स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आ सकता है जो 1.5K रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी तक रैम हो सकती है। फोन चीन में 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।