फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आया Vivo Y300

नई दिल्ली। लेटेस्ट Vivo Y300 5G के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर पहली सेल लाइव हो चुकी है। फोन को पहली सेल में ग्राहकों के पास अच्छे ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका है। फोन बिक्री के लिए वीवो ई-स्टोर पर भी मौजूद है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स और फोन की खूबियों के बारे में जानते हैं।

ऑफर्स और स्टोरेज वेरिएंट
वीवो ने फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें फैंटम पर्पल, एमराल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर मौजूद हैं।