कौन हैं नताशा पूनावाला? पति ने करण जौहर की धर्मा में खरीदी आधी हिस्सेदारी

बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक करण जौहर की कंपनी में बड़ी डील के बाद इसकी हर ओर चर्चा हो रही है. अदार पूनावाला ने करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. इसी के साथ नताशा पूनावाला का नाम भी सुनाई दे रहा है जो कि अदार पूनावाला की पत्नी हैं और उनकी बिजनेस पार्टनर भी.

कौन हैं नताशा पूनावाला?

नताशा देश के बिजनेस कम्युनिटी में एक जाना माना नाम हैं. वो वाइलो पूनावाला फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ साथ सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. बता दें कि इसी कंपनी ने देश में कोविड के बाद वैक्सीन कोविशील्ड बनाए थे.

नताशा की पहचान की बात करें तो एक बिजनेसवुमेन होने के साथ साथ वो अपने फैंशन सेंस और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला से शादी करने वाली नताशा हेल्थ, एजुकेशन और आर्ट्स जैसी फील्ड में चलने वाले कई चैरिटेबल ट्रस्ट में सहयोग देती हैं.

कहां हुई थी अदार से मुलाकात?
पुणे में पली बढ़ी नताशा का जन्म 26 नवंबर 1981 में हुआ. यहीं उन्होंने सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की. पुणे यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने डिग्री ली और इसके बाद अपने मास्टर्स के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स चली गई थीं.

2006 में उनकी शादी अदार पूनावाला से हुई जो कि देश की जानीमानी बिजनेस फैमिली से आते हैं. दोनों की मुलाकात गोवा में विजय माल्या की न्यू ईयर पार्टी में हुई थी. आज उनकी दो संतान हैं- साइरस और डाइरस. नताशा के सोशल मीडिया पेज को देखें तो फैशन को लेकर उनकी पोस्ट दिखेगी. कई बड़े मौकों पर उनका फैशन स्टेटमेंट गजब का रहा है.

बॉलीवुड में हैं दोस्त
नताशा के कई बॉलीवुड में दोस्त हैं. करीना कपूर खान, मलाइका और अमृता अरोड़ा जैसी हस्तियां उनकी फ्रेंड हैं. बताया जा रहा है कि करण जौहर की कंपनी के लिए पूनावाला फैमिली ने करीब 1000 करोड़ रुपये की डील की है.