तबला वादक जाकिर हुसैन की तबीयत गंभीर

नई दिल्ली। मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन बेहद गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि इस बीच उनके निधन की खबर आई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसका खंडन आ गया और अब जाकिर हुसैन के रिश्तेदारों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह जीवित हैं, लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इससे पहले तबीयत बिगड़ने के बाद जाकिर को एक सप्ताह पहले अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को तबीयत ज्यादा गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया।समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के हवाले से बताया कि जाकिर को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
रक्तचाप की समस्या से जूझ रहे थे

हुसैन के एक करीबी सूत्र ने एजेंसी को बताया कि 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’